मुंबई, लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद होते हुए मुंबई शेयर बाजार ने गुरुवार को तेजी का चौका लगाया है। बैंक शेयरों में खरीद के बल पर बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी गुरुवार को 39 अंक चढ़कर 28923 पर बंद हुआ है। मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स 15 अंक चढ़कर 17749 पर बंद हुआ है।
गुरुवार को शेयर बाजार के कारोबार में आईओसी, गेल कोल इंडिया, सन फार्मा, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, पॉवर ग्रिड और एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने में मिली। तेल-गैस, रियल्टी, मेटल और टेलीकॉम शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.32 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी और टेलीकॉम इंडेक्स 0.51 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। हालांकि गुरुवार के कारोबार में आईटी, आटो और पीएसयू बैंक शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स गुरुवार को 0.54 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.48 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.29 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2.72 अंक यानि 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 37754.89 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 1.55 अंक यानि 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 11343.25 के स्तर पर बंद हुआ है।
इन शेयरों में रही तेजी
कारोबार के दौरान बीएसई पर एनटीपीसी का शेयर सर्वाधिक 3.53 फीसदी उछला, जिसके बाद इंडसइंड बैंक में 2.84 फीसदी, सन फार्मा में 2.41 फीसदी, यस बैंक में 2.25 फीसदी और कोल इंडिया में 2.03 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। जबकि, एनएसई पर एनटीपीसी में 3.58 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 2.78 फीसदी, भारती एयरटेल में 2.43 फीसदी, यस बैंक में 2.39 फीसदी और सन फार्मा के शेयर में 2.17 फीसदी की तेजी देखी गई।
इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई पर एचसीएलटेक में सर्वाधिक 2.11 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.81 फीसदी, टाटा मोटर्सडीवीआर में 1.26 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.05 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 1.01 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं एनएसई पर एचसीएल टेक के शेयर में 2.17 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.81 फीसदी, अल्ट्रा सीमेंट में 1.61 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.27 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।