भोपाल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को दिल्ली बुला लिया है। बुधवार को अमित शाह और गोपाल भार्गव के बीच लगभग आधे घंटे तक लोकसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर चर्चाएं हुई।
अमित शाह ने बुंदेलखंड संसदीय क्षेत्र की सीटों के बारे में डिटेल से चर्चा की। इस दौरान मध्य प्रदेश के पार्टी संगठन और नेताओं के संबंधों को लेकर भी चर्चा होने की बात कही जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी सीटों को भाजपा की झोली में लाने के लिए गोपाल भार्गव को जिम्मेदारी देने का मन बनाया है।