सुशील शिंदे, श्रीप्रकाश, राजबब्बर और प्रिया दत्त सहित कांग्रेस की दूसरी सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम

नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर को मुरादाबाद से टिकट दिया गया है, वहीं, प्रिया दत्त मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से चुनाव लड़ेंगी। भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुईं सावित्री बाई फुले को यूपी के बहराइच से चुनाव मैदान में है।
इसके अलावा श्रीप्रकाश जायसवाल को कानपुर से, मिलिंद मुरली देवरा को दक्षिण मुंबई से, परवेज खान को यूपी के संत कबीर नगर से और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को महाराष्ट्र के सोलापुर से टिकट दिया गया है।
इससे पहले कांग्रेस ने 8 मार्च को 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
पहली सूची में चार उम्मीदवार गुजरात से, जबकि उत्तर प्रदेश के 11 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की गई थी। पहली सूची के अनुसार राहुल गांधी अमेठी से तो सोनिया गांधी रायबरेली से इस बार भी चुनाव लड़ेंगी। इस तरह उन तमाम अटकलों पर विराम लग गया था कि सोनिया गांधी अगला लोकसभा चुनाव नहीं भी लड़ सकती हैं। गुजरात के अहमदाबाद- पश्चिम से राजू परमार को टिकट दिया गया था। यह आरक्षित सीट है। आनंद से भरतसिंह एम सोलंकी, वड़ोदरा से प्रशांत पटेल और छोटा उदयपुर से रंजीत मोहनसिंह राठवा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। छोटा उदयपुर भी आरक्षित सीट है।
उत्तर प्रदेश की बात करें तो राहुल और सोनिया गांधी के अलावा पार्टी ने सहारनपुर से इमरान मसूद और बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी को पार्टी ने टिकट दिया है। धौरहरा लोकसभा सीट से जितिन प्रसाद जबकि उन्‍नाव से श्रीमति अन्नू टंडन को उम्मीदवार बनाया गया। वहीं पूर्व विदेश मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद अपनी परंपरागत सीट फर्रुखाबाद से ही चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने अकबरपुर से राजाराम पाल, जालौन से बृजलाल खबरी, फैलाबाद से निर्मल खत्री जबकि कुशीनगर से आरपीएन सिंह को उम्मीदवार बनाया है। जालौन भी आरक्षित सीट है।
21 नामों की सूची इस प्रकार है –
नाना पटोले – नागपुर, डा. नामदेव डल्लूजी उसंदी- गढ़चिरौली- चैमूर (एसटी), श्रीमती प्रिया दत्त- मुम्बई नार्थ सेंट्रल, मिलंद मुरली देवड़ा- मुम्बई साउथ, सुशील कुमार सिंदे- सोलापुर (एससी), श्रीमती ओमवती जाटव- नगीना (एससी), राजबब्बर- मुरादाबाद, जफरअली नकवी- खैरी, श्रीमती केशर जहां – सीतापुर, मंजरी राही- मिश्रक (एससी), रमाशंकर भार्गव – मोहनलालगंज (एससी), डा. संजय सिंह- सुल्तानपुर, श्रीमती रत्ना सिंह- प्रतापगढ़, श्रीप्रकाश जायसवाल- कानपुर, राकेश सचान – फतेहपुर, श्रीमती सावित्री फुले- बहराईच (एससी), परवेज खान- संतकबीरनगर, कुश सौरभ- बंशगांव (एससी), पंकज मोहन सोनकर- लालगंज (एससी) , लिलतेश त्रिपाठी- मिर्जापुर, भगवती प्रसाद चौधरी – रावर्टसगंज (एससी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *