सतना,मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहिकवारा गांव से अगवा किए गए 6 साल के मासूम की अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया है। मासूम बच्चे का शव 24 घंटे बाद बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गोरतलब है की इससे पहले चित्रकूट में भी दो जुड़वां बच्चों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी, दोनों जुड़वां भाइयों के शव यूपी के बांधा जिले से बरामद किए गए थे। दिल दहला देने वाले मामले मे जानकारी के अनुसार, नागौद थाना के रहिकवारा में रहने वाले राजेश प्रजापति का 6 साल का बेटा मंगलवार दोपहर साढे तीन बजे तक घर के पास खेल रहा था। इसके बाद वह अचानक वहां से लापता हो गया। शाम करीब 6 बजे जब मासूम के चाचा के पास अपहरणकर्ता ने कॉल कर 2 लाख की फिरौती मांगी तब पता चला कि बच्चे को अगवा कर लिया गया है। घटना के 24 घंटे बाद मासूम के घर के पीछे नाले में उसका शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। गोरतलब है की अपहरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस की 12 टीमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जाकर लोगों से पूछताछ कर रबच्चे का सुराग लगाने के लिए प्रयास कर रही थी। अगवा बच्चे की जानकारी नहीं मिलने पुलिस ने जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अपहरणकर्ताओं ने जिस नंबर से फिरौती के लिए फोन किया था, वह सिमकार्ड गांव की ही एक दुकान से खरीदा गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने सिम लेने वाली महिला को हिरासत में ले लिया है, जो पन्ना जिले के देवेंद्र नगर की रहने वाली है।