महिलाओं की सत्ता में भागीदारी के लिए समाजिक नजरिए को बदलना जरुरी- राहुल

चेन्नई,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आप देनकारात्मक माहौल के बीच देश के आर्थिक विकास की उम्मीद नहीं कर सकते। उन्होंने कहा आर्थिक विकास प्रत्यक्ष रूप से देश के मिजाज से हुआ होता है। स्थानीय स्टेला मेरिस कॉलेज में छात्राओं से बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस देश के मिजाज को बदल देगी और लोगों को खुश एवं सशक्त महसूस कराएगी। अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि कानून हर किसी पर लागू होना चाहिए, न कि चुनिंदा लोगों पर। राहुल गांधी ने छात्रों से कहा कि वे उन्हें राहुल कहकर पुकारें। छात्रों के साथ अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने राफेल सौदे का मुद्दा भी उठाया और विमान की कीमतों एवं खरीद प्रक्रिया को लेकर अपने आरोप दोहराए।
छात्रों से बोले कॉल मी राहुल गांधी ने कहा कि मैं यह कहने वाला पहला शख्स होऊंगा कि रॉबर्ट वाड्रा की जांच कीजिए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जांच ईमानदारी से होनी चाहिए। उन्होंने अपना पुराना वादा दोहराया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह महिला आरक्षण विधेयक को पारित करेगी। उत्साहित भीड़ से उन्होंने कहा कि नेतृत्व के पदों पर पर्याप्त महिलाएं नजर नहीं आतीं। आप सत्ता में महिलाओं को तब तक नहीं देख सकते जब तक कि उनके प्रति ह़मारे सामाजिक नजरिए में बदलाव नहीं आता।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें अपनी मां सोनिया गांधी से प्रेम एवं विनम्रता की सीख मिली है। गांधी ने छात्राओं से पूछा कि क्या आपको नोटबंदी पसंद आई? जब छात्राओं ने ‘न’ में जवाब दिया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि नोटबंदी ने जो नुकसान किया है, वह काफी साफ है। प्रधानमंत्री को आपसे सलाह लेनी चाहिए थी। गांधी ने छात्राओं से कहा कि वे उन्हें चुनौती दें और असहज करके दिखाएं। साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतनी बड़ी भीड़ के बीच खड़े होकर लोगों के सवालों का जवाब दे सकते हैं।जींस और टीशर्ट में पहुंचे राहुल ने प्रश्न पूछने वाली छात्राओं से राहुल सर की जगह पर सीधे राहुल से संबोधित करने की अपील की। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान दक्षिण भारत में महिलाओं की स्थिति की तारीफ कर खूब तालियां भी बटोरी। रॉबर्ट ने वाड्रा पर पूछे सवाल में उन्होंने कहा, ‘उनके बारे में क्या? कानून सबके लिए समान है और सरकार को इसपर फैसला लेने का अधिकार है। छात्राओं के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में राहुल गांधी से एक छात्रा ने देश की महिलाओं की स्थिति पर सवाल पूछा। इसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्षने कहा, दक्षिण भारत में महिलाओं की स्थिति उत्तर भारत के राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार से बहुत बेहतर है।खासकर तमिलनाडु में महिलाओं की स्थिति अच्छी है। इस पर छात्राओं ने ताली बजाकर राहुल का स्वागत किया। राहुल ने महिला आरक्षण बिल पर मौजूदा सरकार को घेरा और कहा कि महिलाएं पुरुषों से अधिक स्मार्ट होती हैं।
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर राहुल गांधी ने छात्रों से पूछा कि क्या नोटबंदी अच्छा फैसला था? क्या प्रधानमंत्री ने इस फैसले से पहले देश से राय ली? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘देश में भेदभाव से भरा और नकारात्मक माहौल हो तो आर्थिक वृद्धि नहीं हो सकती। अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम जीएसटी में सुधार करने वाले है। राहुल ने इसके बाद पूछा कि क्या आपने अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या का नाम सुना है? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, आपके पैसे, आपके पैरंट्स के पैसे लेकर ये लोग भाग गए। बैंकों का काम है कि नए युवा उद्यमियों को बैंकों से लोन मिले ताकि वह अपना बिजनस शुरू करें। मैं दावा कर सकता हूं कि अगर आपको 30 लाख रुपये बैंक दे तो आप नीरव मोदी से अधिक जॉब देश के लिए क्रिएट कर सकते हैं। देश में रोजगार की स्थिति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, आपको लगता है कि इस शानदार कॉलेज से पढ़कर निकलते ही आपको जॉब मिल जाएगी। आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती आनेवाले दिनों में चीन से है। देश में रोजगार सृजन नहीं हो रहा है।
राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरी मां ने मुझे सबसे प्यार करने की सीख दी। इसके बाद राहुल ने छात्रा से पूछा कि आपकी मां ने आपको क्या सिखाया। जवाब में छात्रा ने कहा कि मेरी मां ने मुझे हर इंसान से प्यार से पेश आने की सीख दी। रॉबर्ट वाड्रा पर पूछे सवाल के जवाब में राहुल ने बेहद सख्त अंदाज में कहा ‘मिस्टर वाड्रा की जांच होनी चाहिए, मैं पहला इंसान हूं जो यह कह रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी पर भी जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *