गांधीनगर, हिंदुस्तान निर्माण टीम के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने लोकसभा में गुजरात में 10 और समग्र देश में 100 उम्मीदवारों को चुनाव में खड़े करने का दावा किया है| PM मोदी के करीबी रह चुके विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में इस बार जीत मोदी की नहीं होगी। लेकिन हिन्दू सरकार ही देश पर राज करेगी। तोगड़िया ने कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में 10 सीटों पर औऱ पूरे देश में 100 सीटों पर हमारे उम्मीदवार खड़े करेंगी। हमारी पार्टी अबकी बार हिंदू सरकार के नारे के साथ उम्मीदवार उतारेगी। माना जा रहा है कि तोगड़िया ऐसा दावा बीजेपी के वोट काटने के लिए कर रहे हैं। वह पिछले साल विश्व हिंदू परिषद से निष्कासित कर दिए गए थे। उसके बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद से जुड़ा एक संगठन बनाया। जिसका गठन दिल्ली में हिंदुस्तान निर्माण टीम के रूप में हुआ। जिसमें विहिप नेताओं और भाजपा के असंतुष्ट नेताओं को नई पार्टी के तौर पर शामिल किया गया था। अब वह कह रहे हैं कि हम उसी सीट में उम्मीदवार खडा करने जा रहे हैं, जहां चुनाव जीते जा सकते हैं।
दूसरी ओर, तोगड़िया कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ मिलकर भी चुनावी रणनीति बना रहे हैं। इसी मकसद से उन्होंने पांच महीने पहले गुजरात के शीर्ष नेता अहमद पटेल से मुलाकात की थी। इसके बाद हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ 25 मिनट की बैठक हुई।
तोगड़िया के करीबियों के अनुसार, मोदी और भाजपा को हराने के लिये तोगडिया कांग्रेस को समर्थन करने वाले हैं, इस बात पर कोई संदेह नहीं है। जिस तरह से भाजपा अपने मुख्य उम्मीदवार को जीताने के लिये तीसरा उम्मीदवार तैयार करती है। इस तरह तोगडिया भी उम्मीदवार खड़ा कर रहे हैं।