न्यूयॉर्क,विशेषज्ञों ने एक ऐसी स्मार्ट बैंडेज बनाने का दावा किया है जो जख्म तक दवा का सही डोज पहुंचाकर उसे ठीक कर देगी। इस स्मार्ट बैंडेज में प्रॉसेसर लगा हुआ है, जो जख्म की हालत पर नजर रखता है। यह जरूरत पड़ने पर एंटीबायोटिक दवाओं का डोज भी जख्म तक पहुंचाता है। मैसाच्यूसेट्स स्थित टफ्ट्स यूनीवर्सिटी में हुए शोध में विशेषज्ञों ने बताया कि स्मार्ट बैंडेज में पीएच और तापमान को मापने वाले सेंसर लगे हैं, जो उसमें संक्रमण या जलन की निगरानी करता है। विशेषज्ञ लैब में इस पट्टी का परीक्षण कर चुके हैं। उनका कहना है कि इस अत्याधुनिक पट्टी की मदद से चिकित्सा की दृष्टि से मुश्किल कहे जाने वाले जख्मों का इलाज करना मुमकिन हो सकेगा। जलने से होने वाले जख्मों, डायबिटीज के मरीजों के जख्म और इसी तरह की अन्य समस्याओं में इस पट्टी से काफी मदद मिल सकती है। यह पट्टी पारदर्शी है और इसकी मोटाई 3 मिलीमीटर से भी कम है। इस पट्टी के दाम को कम रखने के लिए विशेषज्ञों ने सजगता से इसके पुर्जों का चुनाव किया है। माइक्रोप्रोसेसर के अलावा इस पट्टी का दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। प्रमुख शोधकर्ता का कहना है कि इस पट्टी में लगे सेंसर जख्म की ठीक होने की प्राकृतिक प्रक्रिया में मदद करते हैं। पट्टी में लगे माइक्रोप्रॉसेसर सेंसर से मिलने वाले डाटा का आकलन करते हैं और उसके मुताबिक जख्म के लिए एंटीबायोटिक दवा जारी करते हैं।