नई दिल्ली,उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक और पीटर हैंड्सकॉम्ब के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में नौ विकेट पर 272 रन बनाये। इस प्रकार भारतीय टीम को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य मिला है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 100 रन ख्वाजा ने बनाए और अपने एकदिवसीय करियर का दूसरा शतक लगाया। वहीं हैंड्सकॉम्ब ने 52 रन बनाये।
इस मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच को भारतीय गेंदबाज रविन्द्र जडेजा ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट कर पवेलियन भेजा। फिंच 43 गेंदों पर केवल 27 रन ही बना पाए। फिंच के बाद ख्वाजा के रुप में दूसरा विकेट गिरा। ख्वाजा ने 106 गेंदों पर 100 रन बनाये। वह भुवनेश्वर कुमान की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल भी एक रन बनाकर जडेजा की गेंद पर विराट के हाथों कैच हुए। हैंड्सकॉम्ब अर्धशतक बनाने के बाद मो शमी को शिकार बने।
वहीं मोहाली में शानदार पारी खेलने वाले एश्टन टर्नर इस बार केवल 20 रन बनाकर आउट हो गये। स्टोइनिस भी 20 रन ही बना पाये। कैरी 3 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए। पैट कमिंस ने 15 जबकि झेय रिचर्डसन ने 29 रन बनाये।
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा तीन जबकि शमी और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। कुलदीप यादव को एक विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला।