नई दिल्ली,कर्नाटक में कांग्रेस 20 सीटों पर तथा जेडीएस 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। दोनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं। यह घोषणा जेडीएस संरक्षक और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के उस बयान के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अभी दोनों पार्टियों के बीच सीटों का मुद्दा तय नहीं हुआ है। कर्नाटक में 28 लोकसभा सीटों को लेकर गठबंधन सरकार के दोनों दलों जेडीएस और कांग्रेस के बीच खींचतान मची हुई थी। जेडीएस 10 सीटें मांग रही थी, जबकि कांग्रेस उसे सिर्फ 6 सीटें देने को तैयार थी, लेकिन 20 और 8 सीटों पर बात बन गई है।