प्रयागराज, चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान के बाद से ही सभी दलों के नेताओं ने अपनी- अपनी सियासत शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयाग जिले की इलाहाबाद सीट से बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता के बेटे ने भी इस दौरान एक ऐलान किया। ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि यदि पिता का टिकट काटता है, तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ कर अपने पिता के अपमान का बदला जरूर लेंगे। बता दें कि बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता बीते 5 सालों से हर मुद्दे पर पार्टी से अलग राय के लिए जाने गए हैं। जिसके बाद चुनावी माहौल में उनके पुत्र विपुद अग्रहरि ने इस आशंका में पिता की सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। दीपक ने कहा कि बीते 5 सालों से पार्टी ने ना सिर्फ उनका, उनके पिता और परिवार का अपमान किया,बल्कि बार-बार टिकट मांगने पर भी किसी चुनाव में टिकट नहीं दिया। वही पूरे मामले में बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता से पूछने पर उन्होंने पुत्र की बगावत की किसी भी खबर की जानकारी से इंकार कर दिया। तर्क देते हुए सांसद ने कहा कि उनका बेटा फॉर्म हाउस पर रहता है और उन्हें खबर नहीं कि वह अब अपनी अलग रहा बना चुका है। हालांकि सांसद ने यह जरूर कहा कि बेटे को मेरा आशीर्वाद जरूर रहेगा। दरअसल पूरे 5 साल सांसद पार्टी के मंचों से भाषण में कहते रहे कि वह गुप्त हो चुके हैं, परंतु अब उन्हें इस चुनाव में नियुक्त होने का डर है। ऐसे में वह अपनी पूरी चुनावी क्वालिफिकेशन मीडिया को बता रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि उन्हें चुनाव लड़ने की आदत है, इसीलिए इस बार भी वह चुनाव लड़ेंगे।