भाजपा सरकार ने क्या मसूद अजहर को जेल से निकालकर पाक नहीं भेजा? : राहुल गांधी

बेंगलुरु,आतंकवाद पर मोदी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के हावेरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए निशाना साधा। राहुल ने पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने मसूद अजहर का नाम लेते हुए आतंकवाद को लेकर सरकार की नीति को कठघरे में खड़ा किया। राहुल ने इस दौरान पीएनबी घोटाले में आरोपी नीरव मोदी के बहाने हमला बोला। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर राफेल डील में अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया।
आतंकवाद पर मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा, कुछ दिन पहले, पुलवामा में सीआरपीएफ के जवान शहीद होते हैं। मेरा प्रधानमंत्री से सीधा सवाल है- इनकी शहादत का कौन जिम्मेदार है। क्या बीजेपी सरकार ने मसूद अजहर को जेल से निकालकर पाकिस्तान नहीं भेजा? मोदीजी हम आपकी तरह आतंकवाद के सामने नहीं झुकते। 5 साल से प्रधानमंत्री राज कर रहे हैं। नरेंद्र मोदीजी के राज में 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है। साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये नरेंद्र मोदी ने 15 लोगों को कर्जा दिया है। अनिल अंबानी को 45 हजार करोड़ दिए हैं और फ्री गिफ्ट 30 हजार करोड़ का राफेल मामले में उनको दिया, पॉकेट में डाला। राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, मोदी सरकार दो हिंदुस्तान बनाना चाहती है। एक हिंदुस्तान नीरव मोदी और मेहुल चौकसी वाला, दूसरा हिंदुस्तान गरीब, किसान, मजदूर और हाशिए पर चले गए लोगों वाला। लेकिन कांग्रेस पार्टी दो हिंदुस्तान नहीं बनने देगी। एक हिंदुस्तान होगा जिसमें सबको न्याय मिलेगा।
नोटबंदी का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, नोटबंदी में सबको लाइन में खड़ा कर दिया। कहते हैं काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं। लाइन में आपने एक भी सूट-बूट वाले को देखा। नीरव मोदी था लाइन में, मेहुल चौकसी था, विजय माल्या, अनिल अंबानी…..ना। मगर कर्नाटक के सब गरीब लोग किसान, मजदूर छोटे दुकानदार लाइन में खड़े थे। देश के चौकीदार ने आपका पैसा लेकर नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या, अनिल अंबानी को दिए। मोदीजी आपकी चौकीदारी नहीं करते हैं, अनिल अंबानी की चौकीदारी करते हैं। राफेल डील पर केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए राहुल ने कहा, भाषण याद है उनका- 56 इंच की छाती है। प्रधानमंत्री मत बनाओ, चौकीदार बनाओ। देश की जनता ने वोट दिया और राफेल मामले में नरेंद्र मोदी ने स्वयं 30 हजार करोड़ लेकर चोरी करके अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया। पहले कहते थे अच्छे दिन जनता कहती थी आएंगे। याद आएंगे। अब कोई कहता है चौकीदार। जवाब मिलता है चोर है। एचएएल को यूपीए सरकार ने राफेल का कॉन्ट्रैक्ट दिया। 526 करोड़ में एक हवाई जहाज खरीदा जा रहा था। एचएएल 70 साल से हवाई जहाज बना रही है। मिराज, सुखोई, मिग, जगुआर सब हवाई जहाज बनाए। अनिल अंबानी ने एक जहाज नहीं बनाया, जिंदगी में नहीं बनाए।’ पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, ‘आप बीमा का पैसा भरते हो अनिल अंबानी जैसे लोग ले जाते हैं। मैं हिंदुस्तान के किसानों को कर्नाटक के किसानों को कहना चाहता हूं आप इस देश की रीढ़ की हड्डी हो और कांग्रेस पार्टी आपकी रक्षा करना चाहती है। आंधी आए तूफान हो हम आपके साथ खड़े मिलेंगे। युवाओं से मैं कहता हूं कि पांच साल से नरेंद्र मोदीजी आपको बेवकूफ बना रहे हैं। मेक इन इंडिया मेक अप इंडिया सिट डाउन इंडिया पता नहीं क्या-क्या बोलते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *