टीवी क्वीन एकता कपूर के बेटे रवि का वीडियो हुआ वायरल

मुंबई,यह तो सभी जान चुके हैं कि कुछ समय पहले ही जीतू जी की बेटी और टीवी क्वीन एकता कपूर सरोगेसी से मां बनी हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम रवि कपूर रखा है। घर में बच्चे को पाकर एकता काफी खुश हैं और इस पल को वो भरपूर एंजॉय कर रही हैं। गौरतलब है कि उनके बेटे रवि के नामकरण की ग्रैंड पार्टी में छोटे पर्दे के तमाम नामी सितारों ने शिरकत की थी। इसी पार्टी के दौरान का एक वीडियो एकता कपूर ने अपने इंस्टा पर शेयर किया, जिसमें ”जस्सी जैसी कोई नहीं” सीरियल की मशहूर अदाकारा जस्सी यानी मोना सिंह लिटिल किड रवि के साथ खेलती नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि एकता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बतौर कैप्शन ”मासी लव” लिखा जो अपने आप में खास है। बतौर मासी मोना बच्चे से बात करती हुए कहती हैं कि ‘तुम (एकता) अभी भी शूट कर रही हो, बस हो गया एपिसोड। बच्चे से मोना कहती हैं, ”तुम्हारी मम्मी भी। कंटेट क्रिएटर हैं। कोई ड्रामा करेगा।” एकता के बेटे रवि के साथ खेलती मोना सिंह भी खासी क्यूट लग रही हैं। वीडियो को खासा पसंद किया गया है। यहां आपको बतला दें कि एकता और मोना में अच्छी बॉंडिंग है। मोना सिंह ने अपने पहले सीरियल ”जस्सी जैसी कोई नहीं” में जबरदस्त एक्टिंक करके दर्शकों को दीवाना बना दिया था। इसके बाद मोना ने एकता कपूर के सीरियल ”क्या हुआ तेरा वादा” में लीड रोल भी प्ले किया था, तभी से दोनों में अच्छी दोस्ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *