सिडनी,ऑस्ट्रेलिया के साथ ही ओसियाना देशों को 2022 में एशियाई खेलों में फुटबॉल और बास्केटबाल जैसी ओलंपिक टीम स्पर्धाओं में पहली बार शामिल होने का मौका मिलेगा। यह फैसला बैंकाक में एशियाई ओलंपिक परिषद की बैठक में लिया गया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने काफी सकारात्मक फैसला बताया है। ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति के अध्यक्ष जोन कोएटेस ने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया इस मौके के लिए आभारी है और इससे ओसियाना देशों में इन खेलों को लेकर रुचि बढ़ेगी। मैं पिछले 20 साल से इसके लिए कोशिश कर रहा था।’’ ओसियाना देशों में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अलावा कई छोटे देश शामिल हैं। चीन के हांगझोउ में होने वाले इन खेलों में ओसियाना देशों को वॉलीबाल, बीच वॉलीबाल, बास्केटबाल और फुटबॉल और तलवारबाजी जैसे खेलों में प्रतिनिधित्व का भी अवसर मिलेगा।