सुपेला मजार के पास सर्विस रोड परहवाई फायर कर बिस्किट सेल्समेन से 9 लाख की लूट

भिलाई, आज कट्टा से हवाई फायर करते हुए सेल्समेन के गाड़ी को लात मार निचे गिराकर उसके बैग में रखे हुए 9 लाख रूपये लूट कर बाईक सवार फरार हो गये। यह घटना आज दोपहर के समय सुपेला हजरत सैलानी बाबा के मजार के पास सर्विस रोड की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अफसर घटना स्थल पर पहुंचे और वहां से एक खाली खोखा जब्त किया। बताया जाता है कि लूट का शिकार हुए दुर्ग निवासी आशीष शर्मा सनफिस्ट बिस्किट कंपनी का कलेक्शन एजेंट था और वह अपने कोहका निवासी साथी दुबेराम के साथ सुपेला यूनियन बैंक में 9 लाख रूपये जमा करने बैग में लेकर जा रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आशीष शर्मा जलेबी चौक स्थित आईटीसी कंपनी जो कि सिगरेट, बिस्किट, चिप्स का सप्लाई का कार्य करती है उसके यहां कलेक्शन एजेंट का कार्य करता था। आशीष शर्मा मंगलवार को लगभग ढाई बजे के करीब अपने एक साथी दुबेराम के साथ बाईक पर सवार होकर एक बैग में रखे हुए 9 लाख रूपये लेकर सुपेला यूनियन बैंक जमा करने जा रहा था इसी दौरान मजार के ठीक सामने स्थित सर्विस रोड पर बाईक में सवार तीन युवक वहां पहुंचे और चलती बाईक में ही इनको धमकाते हुए कहा कि मैं तुझे गोली मार दूंगा और दो फायर
उपर एवं एक फायर नीचे जमीन कर किया और लात मार दिया जिससेआशीष और उसका साथी गाडी सहित नीचे गिर गये और लुटेरे 9 लाख रूपये से भरा बैग लेकर चंद्रा मौर्या टॉकीज के रास्ते से फरार हो गये। तीनों आरोपियों में से बाईक चला रहे युवक ने हेलमेट पहना हुआ था। दूसरे ने नीले रंग का गमछा से चेहरा ढका हुआ था। तीसरा आरोपी का चेहरा खुला हुआ था। भागदौड़ में नीले रंग का गमछा नीचे गिर गया। पुलिस को एक खोखा भी बरामद हुआ है। डाग स्काड की मदद ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *