नई दिल्ली, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले विश्व कप में फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हो सकता है और इसमें भारतीय टीम के जीतने की सबसे ज्यादा संभावना है। गावस्कर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत 100 फीसदी विश्व कप जीतेगा। भारत का फाइनल में पहुंचना तो तय है और वे ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ सकता है।’ गावस्कर के साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भी कहा कि भारतीय टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंचेगी। क्लार्क ने साथ ही कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम भी फाइनल में होगी लेकिन भारत को हार का सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर पूर्व आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और भारतीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसएके प्रसाद भी मौजूद थे। प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि वह विश्व कप की टीम को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हैं और उन्हें टीम को लेकर कोई चिंता नही है।