भोपाल,लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जब सीहोर पहुँचे, तो उन्हें अत्याधिक थकान की वजह से बैचेनी महसूस हुई। इसके बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया और ब्लड सैम्पल लिये। जाँच के बाद उन्हें थोड़ी देर आराम करने की सलाह दी गई। इसकी वजह से वे सीहोर के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये। जाँच रिपोर्ट में उनका स्वास्थ्य सामान्य पाया गया। थोड़ी देर आराम के बाद वे भोपाल की ओर रवाना हो गये। लोक निर्माण मंत्री के ओएसडी श्री संजय खाण्डे बताया कि अब वे पूर्णत: स्वस्थ हैं।