देहरादून,देहरादून में शहीद सैनिकों की विधवा वीर नारियों, उनकी माता-पिता के सम्मान कर्यक्रम में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शहीद अजीत प्रधान की वीर माता हेमा कुमारी के पांव छूकर आशीर्वाद लिए और उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया। यह कार्यक्रम दून के हाथीबड़कला स्थित सर्वेक्षण विभाग के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के पहुंचने पर मंच संचालक ने स्वागत सम्मान की औपचारिता के तहत शहीद अजीत प्रधान की माता हेमा कुमारी को मंच पर बुलाया। जवान बेटे को देश पर बलिदान कर चुकी बुजुर्ग मां जब मंच पर आई तो रक्षा मंत्री अपनी कुर्सी से खड़ीं हो गई और उन्होंने हेमा से गुलदस्ता लेने इंकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि, मैं इनसे कैंसे गुलदस्ता ले सकती हूं, यह तो मेरी जिम्मेदारी है कि ऐसी वीर माता का सम्मान करूं, यह तो सौभाग्य की बात है। इसके बाद रक्षा मंत्री ने खुद ही मंच से गुलदस्ता उठाकर हेमा को दिया और सीधे उनके चरणों में झुक गईं। रक्षा मंत्री को शहीद की माता के पांव छूकर आशीर्वाद लेते देख पूरा माहौल भावुक हो गया। कुछ पल की खामोशी के बाद सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद वीर नारियों के सम्मान के वक्त रक्षा मंत्री ने बारी बारी से सभी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया।