भोपाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 5 मार्च को मध्यप्रदेश प्रवास पर आ रहे है। वे यहां धार में भारतीय जनता पार्टी की विशाल विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी लगभग दोपहर 2.30 बजे इंदौर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा धार के लिए प्रस्थान करेंगे। धार हेलीपेड पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराजसिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित नेतागण उनकी आगवानी करेंगे। धार पहुंचने के बाद मोदी हितग्राहियों से भेंट करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। वे शाम 4.15 बजे धार से रवाना हो जायेंगे।