भोपाल,पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल द्वारा पुलिस निरीक्षक अधिकारियों को अस्थाई रुप से आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना किया गया है- पुष्पेंद्र सिंह को थाना प्रभारी कमलानगर, उमेशयादव को थाना प्रभारी अशोकागार्डन, जहीर खान को थाना प्रभारी शाहजहांनाबाद, अजय कुमार मिश्रा को थाना प्रभारी बैरागढ, मनीष कुमार राय को थाना प्रभारी एमपीनगर, जोधन सिंह परस्ते को थाना प्रभारी सूखीसेवनिया, निरंजन शर्मा को थाना प्रभारी जहांगीराबाद, उमरेश बोहरे को थाना प्रभारी कोहेफिजा, अजीता नायर को महिला थाना प्रभारी, महेंद्र सिंह कुल्हारा को थाना प्रभारी अयोध्यानगर, शिवपाल सिंह को रक्षित केंद्र भोपाल से थाना प्रभारी हनुमानगंज, अनिल बाजपेयी को जहांगीराबाद से कोलार, चैन सिंह को हनुमानगंज से शाहपुरा, जितेंद्र कुमार कोरी को शाहपुरा से गांधीनगर, उपेंद्र सिंह भाटी को एमपीनगर से खजूरी सड़क, महेंद्र सिंह चौहान को बैरागढ़ से निशातपुरा, युवराज सिंह को निशातपुरा से टीलाजमालपुरा, दिनेश प्रताप सिंह को रक्षित केंद्र भोपाल से गुनगा, भरत प्रताप सिंह को गुनगा से कोहेफिजा, रणजीत कुमार मिश्रा को बैरागढ़ से परवलिया सड़क, गिरजाशंकर महोबिया को परवलिया सड़क से रक्षित केंद्र भोपाल पदस्थ किया गया है।