भोपाल, राजधानी की जिला अदालत ने सिमी आतंकियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जानकारी के अनुसार कोर्ट ने चार अलग-अलग धाराओं में 5 आतंकियों को अलग-अलग आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। आतंकी अब्दुल अजीज, अब्दुल वाहिद, जावेद नागौरी, जुबेर और मोहम्मद आदिल को आजीवन कारावास की सज़ा के साथ ही चारों मामलों में 2-2 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिमी गुर्गो को विस्फोटक रखने, विस्फोटक का उपयोग करने, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने और आतंकी गतिविधियों के षड्यंत्र रचने के मामले में दोषी पाए जाने पर सजा सुनाई गई है। गौरतलब है की आरोपियों के पास से साल 2014 में 800 जिलेटिन की छड़ें, 540 डेटोनेटर, जिलेटिन और पाइप बम जप्त किये गए थे।