भोपाल,लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि प्रदेश में किसानों का हाथ मजबूत होगा, तो हम सब मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से किया गया ऋण माफी का वादा पूरा कर दिया है। श्री वर्मा गुरुवार को अपने प्रभार के उज्जैन जिले के घट्टिया, नागदा और खाचरौद तहसील मुख्यालय पर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। तीन तहसीलों में कुल 24 हजार से अधिक किसानों के 63 करोड़ रुपये से अधिक के फसल ऋण राज्य सरकार ने माफ किये हैं। प्रभारी मंत्री वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना चाहती है। प्रदेश में ग्राम पंचायतों में गौ-शाला खोलने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
उज्जैन जनपद में किसानों के 16 करोड़ के ऋण माफ
प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा उज्जैन कृषि उपज मण्डी में जय किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
वर्मा ने किसानों को ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किये। उज्जैन जनपद के 6 हजार 248 किसानों के 16 करोड़ रुपये के फसल ऋण माफ हुए। विधायक रामलाल मालवीय और दिलीप गुर्जर भी मौजूद थे।