नई दिल्ली,भारतीय सेना ने आज लगातार पाकिस्तान द्वारा बोले जा रहे झूठ को बेनकाब किया गया है। तीनों भारतीय सेनाओं (एयरफोर्स, नेवी और आर्मी) की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग कर पाकिस्तान के साजिशों का सबूत भी दिखाया गया है। आर्मी से मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह बहल, एयरफोर्स से एजीएम आर.जी.के. कपूर, नेवी से रियर एडमिरल दलबीर सिंह गुजराल ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को मार गिराने का झूठा दावा किया है।
भारत की 3 सेनाओं ने पाकिस्तान के झूठ को दुनिया के सामने रखा। इसके साथ ही 3 सेनाओं ने स्पष्ट संकेत दिया कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है और अगर पाकिस्तान आतंकियों को संरक्षण देना आगे भी जारी रखता है तो ऐसे ऐक्शन जारी रहेगा। पाकिस्तान ने पहले कहा कि उसने 2 भारतीय पायलट पकड़े हैं, लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गया और फिर कहने लगा कि उसने एक पायलट को पकड़ा है। सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर तोड़ रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
भारतीय विमान को मार गिराने का दावा झूठा
इंडियन एयरफोर्स के एजीएम आरजीके कपूर ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को मार गिराने का झूठा दावा किया है। पाकिस्तान ने जो टुकड़े दिखाए हैं वह मिग 21 के नहीं हैं, वह पाक के एफ 16 के हैं।
सेना ने दिया सबूत
भारत द्वारा पाकिस्तान के ऍफ़-16 को मार गिराने की बात है, तो हमारे पास इसके सबूत भी हैं। भारत में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी एफ-16 विमानों से छोड़ा गया आराम मिसाइल का टुकड़ा पाया गया। पाकिस्तान ने कहा कि हमारा एफ16 नहीं था जबकि हमारे पास सबूत है, उनकी मिसाइल हमारी राजौरी एरिया में मिली।
हरकत हुई तो करारा जवाब मिलेगा: नेवी
नेवी से रियर एडमिरल डीएस गुजराल ने कहा कि नेवी हर तरह से तैयार है और पाकिस्तान समंदर में कोई हरकत करता है तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम आर्मी और एयर फोर्स के साथ एकजुट हैं और देश को पूरी सुरक्षा करेंगे।
नहीं माना पाक तो फिर ऐक्शन: सेना
सेना ने साफ कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है और पाकिस्तान अगर उन्हें (आतंकियों) संरक्षण देता है तो हम कार्रवाई करते रहेंगे। आर्मी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकाने पर टारगेट कर बात बढ़ाई है। बालाकोट ऐक्शन पर एक सवाल के जवाब में सेना ने कहा कि हमारे पास पक्के सबूत हैं कि जैश के आतंकी अड्डों पर बम गिरे हैं। हमने जितनी तबाही चाही थी, उतना कर दिया है।
पाकिस्तान ने 35 बार किया सीजफायर उल्लंघन
सेना ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को कई इलाकों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। इसके बाद सेना ने जवाब भी दिया है। 2 दिनों में पाकिस्तान ने 35 बार सीजफायर उल्लंघन किया है। सेना की तरफ से मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने कहा कि 27 फरवरी को पाक एयर फोर्स ने मिलिट्री के ब्रिगेड मुख्यालय, बटैलियन मुख्यालय और अन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालांकि हमारी फौज तैयार थी और उन्हें नाकाम कर दिया गया। हम देश को बता देने चाहते हैं कि पाकिस्तान की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए सेना तैयार है।