लेडी गागा पहली बार ऑस्कर मिलते ही रो पड़ी

लॉस एजिल्स,पॉप सुपरस्टार लेडी गागा को ए स्टार इज बॉर्न के शैलो गाने के लिए ‘बेस्ट ऑरिजिनल सांग’ के लिए ऑस्कर से नवाजा गया है। गागा का यह पहला ऑस्कर है, गागा ने इस पुरस्कार को सहलेखक मार्क रोनसन, एंड्र्यू व्हाइट और एंथनी रोसोमांडो के साथ साझा किया है। इस पुरस्कार को स्वीकार करते हुए गागा काफी भावुक नजर आईं, उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। उन्होंने अकादमी के साथ-साथ अपने सहलेखकों और अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया। गागा ने अपने सह-अभिनेता और निर्देशक ब्रैडली कूपर को उन पर और उनके गाने पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,अगर आप इस अभी देख रहें तो मुझे यही कहना है कि यह लंबे समय से किए गए मेहनत का परिणाम है। यह सिर्फ जीतने के बारे में नहीं है, यह इस बारे में है कि आपने अपने सपने को छोड़ा नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *