फिल्म ‘गली बॉय’ के प्रमोशन में व्यस्त है आलिया, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की है धूम

मुंबई, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गली बॉय’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म बॉलीवुड की क्यूट गर्ल अभिनेत्री आलिया भट्ट की है। आलिया इस फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है। प्रमोशन के दौरान आलिया बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आई। प्रमोशन के दौरान आलिया ने एक ऐसी ड्रेस पहनी कि इसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाने वाले हैं। इस ड्रेस की कीमत इतनी है कि इतने में तो आराम से आप एक आईफोन एक्स खरीद लेते। आलिया भट्ट ने प्रमोशन के दौरान गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी थी वो काफी महंगी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ड्रेस के सिर्फ जैकेट की ही कीमत 72 हजार 500 रुपए है जबकि ट्राउजर करीब 41 हजार रुपए का है। इस हिसाब से अगर पूरी ड्रेस की कीमत देखें तो ये आउटफिट 1 लाख 13 हजार 500 रुपए का है। यानि की इस ड्रेस की कीमत में तो एक आईफोन एक्स आ जाता। बता दे, पिछले दिनों आलिया एयरपोर्ट पर नाईट सूट में नजर आई थी। आलिया की ये ड्रेस काफी तेजी से वायरल हुई थी। वहीं अब आलिया की ड्रेस की कीमत एक चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *