मुंबई,पुलवामा हमले के बाद पूरे देश के साथ ही साथ बॉलिवुड में भी पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि इस हमले के बाद बॉलिवुड ने अपने यहां पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया तो वहीं अनेक बड़े कलाकारों ने अपनी फिल्में अब पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने की बात कही है। ऐसे में कई फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है। इसी सिलसिले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नहीं चाहते हैं कि उनकी फिल्म ‘फोटोग्राफ’ पाकिस्तान के सिनेमाघरों में रिलीज हो। खबर है कि अनेक फिल्ममेकर्स ने ऐलान कर दिया है कि वे अपनी फिल्में पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेंगे। इन फिल्मों में ‘लुका छुपी’, ‘अर्जुन पटियाला’, ‘मेड इन चाइना’, ‘कबीर सिंह’, ‘नोटबुक’ और ‘सैटेलाइट शंकर’ आदि शामिल हैं। यहां शानदार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी पाकिस्तान में फिल्म रिलीज को लेकर अपना पक्ष रखा है और कहा है कि वो भी नहीं चाहते कि उनकी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज की जाए। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म ‘फोटोग्राफ’ पाकिस्तान में रिलीज होने की बातें कही जा रहीं थीं। दरअसल पाकिस्तान में नवाज के लाखों फैन्स हैं, बावजूद इसके वह नहीं चाहते कि उनकी फिल्म अब पाकिस्तान में रिलीज हो। फिल्म प्रमोशन के दौरान हुए एक इवेंट में नवाज ने खुद ही कहा कि ‘मैं नहीं चाहता कि फिल्म फोटोग्राफ पाकिस्तान में रिलीज हो।’