मोदी सरकार के आने बाद मजबूत हुई देश की सुरक्षा प्रणालीः स्वतंत्रदेव

भोपाल,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के आने के बाद से देश की सुरक्षा प्रणाली को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए सबसे ज्यादा प्रयास किए गए हैं। यह बात मंगलवार को लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी एवं उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रदेश भाजपा कार्यालय के स्वाध्याय मंडल में पुलवामा हमला और नागरिकों के कर्तव्य विषय पर आयोजित गोष्ठी में कही।
भाजपा में ही जन्म लेते हैं देश की चिंता करने वाले
लोकसभा चुनाव के प्रभारी और गोष्ठी के प्रमुख वक्ता स्वतंत्रदेव सिंह ने अपने संबोधन के दौरान स्व. डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और स्व. पं. दीनदयाल उपाध्याय के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ही स्व. अटलजी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जैसे रत्न जन्म लेते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम जैसे राष्ट्र मनीषियों के महत्व को समझती है और उन्हें सम्मान देने का काम करती है। उन्होंने मोदी सरकार के समय में देश की सुरक्षा प्रणाली में आए क्रांतिकारी बदलावों की चर्चा करते हुए कहा कि एनडीए सरकार के समय में देश की सुरक्षा को काफी मजबूती दी गई है।
इस अवसर पर कर्नल इरफान अहमद खान, कर्नल पोरस तथा विंग कमांडर मनीष मिश्रा ने अपने भी विचार व्यक्त किए। कर्नल बी.पी. त्रिपाठी ने सभी उपस्थित फौजियों का परिचय कराया और सैनिकों के कल्याण के लिए सैनिक प्रकोष्ठ ने प्रतिबद्धता जतायी। सूबेदार मेजर बी.पी. गौतम ने बैठक का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन ग्रंथालय विभाग के संयोजक अनिल सप्रे ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता शांतिलाल लोढ़ा, एस.के. उप्पल, राघवेन्द्र गौतम, योगेश परमार, नीरव प्रधान, रामप्रकाश वंशकार, धर्मेन्द्र गोस्वामी, सोमश्री जैन, श्रीमती हेमलता कोठारी, सुनील तिवारी, अभिषेक आर्य सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *