संकरी गली से निकल कर हाईवे पर आया था पुलवामा का आत्मघाती हमलावर

श्रीनगर, कश्मीर के पुलवामा अटैक का आत्मघाती हमलावर संकरी गली से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया था। यह बात गुरुवार को हुए आतंकी हमले की जांच में सामने आया है कि आत्मघाती हमलावर आदिल डार अवंतीपोरा के लाटू मोड़ से एक संकरी गली से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया था। इसके बाद करीब दोपहर 3:15 बजे डार ने अपनी गाड़ी सीआरपीएफ के काफिले की पांचवी गाड़ी में भिड़ा दी। इस आतंकी हमले को लेकर अब तक करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। आतंकी हमले में घायल हुए एक सीआरपीएफ जवान ने बताया कि हमले से करीब 10 मिनट पहले कुछ स्थानीय युवाओं ने काफिले पर पत्थर फेंके थे। एक सूत्र ने बताया कि आईईडी से भरी एसयूवी चला रहे डार ने काफिले की पहली गाड़ी को ओवरटेक करने के बाद पांचवी गाड़ी में भिड़ा दिया। सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल आरके भटनागर समेत कई बड़े अधिकारियों ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया और ताजा हालात की जानकारी ली।
सीआरपीएफ के एक उच्च स्तरीय अधिकारी ने कहा, आत्मघाती हमलावर पहले बस के काफी करीब आया और फिर अपनी एसयूवी को लेफ्ट साइड की बस से भिड़ा दिया। पत्रकारों से बात करते हुए भटनागर ने कहा कि अभी तक पूरी तरह से यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले में कौन सा विस्फोटक इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा, थोड़ा समय और लगेगा, इसके बाद ही हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी और विस्फोटक के बारे में पुख्ता जानकारी मिल पाएगी। सीआरपीएफ से जुड़ी एक सूत्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि आरडीएक्स के अलावा डार ने अपनी गाड़ी में अमोनियम नाइट्रेट भी रखा था, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल इस बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमलावर ने इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक को गाड़ी में कैसे रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *