आईटीआई छात्र की हत्या कर टिन शेड पर लटकाया शव

पलवल, होडल थाना इलाका स्थित गांव सेवली में एक आईटीआई छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद मृतक का शव एक टिन शेड पर लटका दिया गया। हत्या का आरोप गांव की 10- 12 लोगों पर लगाते हुए मृतक छात्र के परिवार वालों ने एसआईआर दर्ज कराई है। हत्या करने की वजह एवं हत्या कैसे की गई पुलिस अब इसकी जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया में पुलिस को यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है। सेवली के रहने वाले अजीत ने बताया कि उसका 19 वर्षीय भतीजा मनीष पलवल स्थित आईटीआई में पढ़ रहा था। बीती शाम वह उसके साथ घर पहुंचा ही था कि उसे किसी का फोन आया और वह बिना बताए कहीं चला गया। काफी देर होने पर भी जब वह घर नहीं लौटा तो, उसकी तलाश की गई। तलाश करते हुए रात बीत गई तो, उनके घर के पीछे वह मृत हालत में टिन शेड में लटका मिला।
मामले में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवारवालों का आरोप है कि मृतक के गांव सिवनी के रहने वाले छोटे लाल, राधे लाल, मोहित, विनीत और उसके परिजनों के साथ उसका किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। बीती शाम अजीत के फोन पर छोटे लाल का फोन आया कि वह उसके भतीजे की हत्या कर देगा। जिसके बाद उसके भतीजे की हत्या की गई और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए घर के पीछे बने टिन शेड पर लटका दिया गया। मामले की जांच में लगी ने मुंडकटी पुलिस चौकी इंचार्ज शेर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता लज्जराम के बयान के आधार पर 10- 12 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। हत्या कैसे हुई इस का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *