खजुराहो-इंदौर के बीच कल से शुरु होगी सीधी ट्रेन सेवा, हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरेगी ट्रेन

भोपाल,कल (17) फरवरी से खजुराहो-इंदौर के बीच पहली सीधी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन भोपाल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं से सप्ताह में चार-चार दिन चलेगी। पहले दिन 17 फरवरी को खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस (19664) खजुराहो से इंदौर के बीच चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार, मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को खजुराहो से रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7.20 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन होकर दोपहर 1.50 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर-खजुराहो एक्सप्रेस (19663) प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शनिवार व रविवार दोपहर 3.55 बजे चलकर रात 9.35 बजे संत हिरादाराम नगर व तड़के 6 बजे खजुराहो पहुंचेगी। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने जनवरी में ट्रेन चलाने की सहमति केंद्रीय राज्य मंत्री व टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार को पत्र लिखकर दी थी। लंबे समय से इस ट्रेन को चलाने की मांग की जा रही थी। क्योंकि अभी तक इंदौर से खजुराहो के बीच सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। यात्रियों को परेशान होना पड़ता था। इस ट्रेन के चलने से इंदौर-खजुराहो सीधे जुड़ जाएंगे। इंदौर-उज्जैन व भोपाल से खजुराहो जाने वाले पर्यटकों को आसानी होगी। डॉ. वीरेंद्र कुमार ने तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु व मौजूदा रेलमंत्री के सामने ट्रेन की मांग रखी थी। इंदौर के जनप्रतिनिधि भी लगातार खजुराहो के लिए ट्रेन मांग रहे थे। यह मांग 13 जुलाई 2017 को भोपाल-खजुराहो के बीच शुरू हुई महामना एक्सप्रेस के चलने के बाद और तेज हो गई थी। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए रेलमंत्री ने नई ट्रेन चलाने पर सहमति दी है। इंदौर से यह ट्रेन दोपहर 3.55 बजे चलेगी, जो रात्रि में संत हिरदाराम नगर होकर सुबह करीब 6 बजे खजुराहो पहुंचेगी। खजुराहो से यह ट्रेन रात 11.30 बजे चलेगी, जो अगले दिन दोपहर में 1.50 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन उज्जैन, संत हिरदाराम नगर स्टेशन, सांची, विदिशा, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर व छतरपुर स्टेशन पर रुकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *