चरखी दादरी, शुक्रवार शाम अचानक शहर में आयकर विभाग की कई गाड़ियों में भरकर आई टीम ने दादरी के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर डाली। इन टीमों द्वारा अरविंद अस्पताल, कैलाश बैरिंग, व स्वामी पाइप फैक्ट्री पर एक साथ छापेमारी की गई। दादरी शहर में एक साथ प्रवेश भी कई गाड़ियों के बारे में पता चलते ही पुलिस प्रशासन व गुप्तचर विभाग भी पूरी तरह सतर्क हो गया। जिसके तुरंत बाद पुलिस व गुप्तचर विभाग की टीमें भी उक्त गाड़ियों को शहर में ढूंढने लगी। हालांकि इस बीच टीमों में शामिल अधिकारी संबंधित ठिकानों पर दबिश दे चुके थे। भिवानी रेंज के अतिरिक्त आयुक्त अजय शर्मा के नेतृत्व में शामिल टीम के अधिकारियों ने वहां मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन कब्जे में लेकर उनके बाहर आने- जाने पर रोक लगा दी।
इतना ही नहीं कुछ जगह पर साफ- सफाई करने आए कर्मचारियों से भी कड़ी पूछताछ की गई थी, जिसके बाद ही उन्हें बाहर जाने दिया। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के काफिले की प्रत्येक गाड़ी में चालक के अलावा एक या दो अधिकारी एवं दो- दो महिला व पुरुष पुलिसकर्मी शामिल थे। आयकर विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी के बारे में पता चलते ही शहर के कई बड़े प्रतिष्ठान बंद होना शुरू हो गए। अपने ऊपर कार्यवाही की संभावना के चलते बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ- साथ अपने आवास पर भी ताला लगाकर भूमिगत हो गए। देर रात तक आयकर विभाग की कार्यवाही जारी रहे, जबकि जांच कर रहे अधिकारियों ने इस दौरान चुप्पी साध रखी है।