सोफिया,भारत की सोनिया लाठेर सहित तीन महिला मुक्केबाज शानदार प्रदर्शन करते हुए बुल्गारिया में चल रहे 70वें स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं। सोनिया 57 किग्रा वर्ग के अलावा लवलीना बोरगोहेन 69 किलो और विलाओ बासुमतारी 64 किलो वर्ग से क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं। वहीं पुरुष वर्ग में भारतीय मुक्केबाज हार के साथ ही बाहर हो गये हैं।
महिला वर्ग में सोनिया ने सर्बिया की येलेना जेकिच को 5-0 से हराया। अब सोनिया का मुकाबला अमेरिका की यारिसेल रामिरेज से होगा। इसके अलावा बोरगोहेन ने ऑस्ट्रेलिया की जेसिका मेसिना को पराजित किया। इसके अलावा बासुमतारी ने बुल्गारिया की मेलिस योनूजोवा को 3-2 से हराया। अब बासुमतारी का सामना क्रोएशिया की मारिया मालेंसिया से होगा। पुरुष वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता मनदीप जांगड़ा को 69 किलो और हर्ष लाकड़ा 81 किलो पहले दौर में ही हार गए हैं। जांगड़ा को यूक्रेन के विक्टर पेट्रोव ने 5-0 से हराया जबकि लाकड़ा को अजरबैजान के रऊफ राहिमोव ने पराजित किया।