दिल्ली के ज्वैलर से 60 लाख की लूट, बंदूक से डराकर बदमाश हुए फरार

पानीपत, बंदूक दिखाकर बदमाशों ने दिल्ली के एक ज्वेलर और उसके साथी को लूट लिया। बदमाशों की संख्या चार बताई जा रही है। यह वारदात हरियाणा के पानीपत में घटित हुई। बदमाशों ने दिल्ली के सोने और हीरे के गहनों के व्यापारी आरके बंसल और उनके नौकर राकेश वर्मा को पहले बंधक बना फिर बंदूक की नोक पर जेवरातों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। वहीं बंसल और उनके नौकर राकेश ने वारदात के समय शोर मचाकर लोगों से मदद भी मांगी लेकिन दोनों का शोर ट्रैफिक के शोर में दब गया। इस घटना से भयभीत बंसल ने पानीपत के अपने करीबी व्यापारियों को फोन कर लूट की इस घटना की सूचना दी। पुलिस के मुताबिक गहनों के व्यापारी आरके बंसल का दिल्ली के लक्ष्मीनगर में आकार डायमंड के नाम से शोरूम है। बता दें कि बंसल सप्ताह में 1 दिन गहनों की बिक्री के लिए पानीपत आते हैं। बुधवार की दोपहर को बंसल नैनो की बिक्री के लिए पानीपत आए और हमेशा की तरह उनके साथ उनका नौकर राकेश वर्मा भी था। बंसल के पास करीब 65 लाख की कीमत की हीरे और सोने से बने गहने बैग में थे।बंसल ने पानीपत के दावेदारों को करीब पांच लाख के गहने बेचे और बुधवार को रात में करीब 9,30 बजे दिल्ली वापस जाने के लिए अपने नौकर के साथ लाल बत्ती चौक पर एलिवेटेड हाईवे के नीचे पहुंचे। जहां पर बंसल ने अपनी कार खड़ी कर रखी थी। कार के लॉक खोलने के दौरान बंसल ड्राइविंग सीट पर बैठ गए और उनका नौकर जेवर से भरा बैग लेकर उनके साइड वाली सीट पर जैसे ही बैठा तो दो युवकों ने उसके ऊपर शॉल फेंक दी। अचानक ऊपर शॉल गिरने से राकेश हड़बड़ा गया और नीचे गिर गया जिसके बाद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर जेवरों से भरा बैग छीन लिया और वहां से फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी बंसल ने पुलिस को बताया कि लुटेरों की संख्या 2 नहीं बल्कि 4 थी, उन्होंने चार युवकों को भागते देखा था। लूट की इस बड़ी वारदात से पानीपत शहर के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
डीएसपी सतीश ने बताया कि दिल्ली के जेवर व्यापारी और उनके नौकर से लूट की घटना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही पुलिस लुटेरों की शिनाख्त कर जेवरों की रिकवरी कर लेगी।बताया जा रहा है कि बंसल के बैग में करीब 60 लाख की कीमत के सोने और हीरे से बने गहने थे। लूट की वारदात होने से पूरे इलाके में हड़कंप सा मच गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर में नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है, पर हमेशा की तरह रिजल्ट वह ही रहा कि पुलिस लुटेरों का सुराग अभी तक नहीं लगा पाई। घटना के बाद डीएसपी सतीश भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आभूषण व्यापारी बंसल और उनके नौकर राकेश को हौसला दिया और लूट इस घटना की विस्तृत जानकारी ली। गौरतलब है कि लूट की वारदात से बंसल और उनके नौकर राकेश इस कदर डरे हुए थे कि ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *