स्वाइन फ्लू के 1 ही दिन में 40 रोगी भर्ती हुए, दिल्ली में आंकड़ा अब तक 895 पहुंचा

नई दिल्ली, दिल्ली में स्वाइन फ्लू बेकाबू होता जा रहा है। पिछले कुछ दिन के भीतर ही विभिन्न अस्पतालों में 895 रोगी भर्ती हो चुके हैं। वहीं सफदरजंग, एम्स और आरएमएल अस्पताल में 15 लोग इस बीमारी के कारण दम तोड़ चुके हैं। राजधानी में पिछले चौबीस घंटे में 40 नए लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस साल 1 जनवरी से 4 फरवरी तक स्वाइन फ्लू के दिल्ली निवासी मरीजों की संख्या 895 पहुंच चुकी है। जबकि बाहरी राज्यों के मरीजों की संख्या अलग है। अनुमान है कि इस समय दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में एक हजार से ज्यादा लोग एच1एन1 संक्रमण की चपेट में आने के बाद उपचार ले रहे हैं। दिल्ली गेट स्थित राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल लोकनायक में सोमवार शाम तक सभी आइसोलेशन वार्ड मरीजों से भरे थे। कोई वेंटीलेटर भी उपलब्ध नहीं था। ठीक ऐसा ही हाल डीडीयू, डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल और डॉ. हेडगेवार का बताया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने स्वाइन फ्लू से जुड़ी जानकारियां, अस्पताल में बिस्तरों और वेंटीलेटर की उपलब्धता के लिए कंट्रोल रूम बनाकर 011-22300012, 22307145 हेल्पलाइन नंबर जारी कर किया है। राजधानी में सर्दी में पहली बार डेंगू रोगी मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी रिपोर्ट में इस साल 22 जनवरी को डेंगू का एक मामला सामने आया। मरीज को हिंदूराव अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं पिछले वर्ष डेंगू के 2798 मामले सामने आए थे, और चार लोगों की मौतें भी हुईं। विशेषज्ञों के डेंगू के अधिकतर मामले मानसून के बाद से नवंबर तक सामने आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *