एडीलेड,न्यूज़ीलैंड में भारतीय मूल के एक खिलाड़ी की क्रिकेट के मैदान पर मौत से सभी स्तब्ध हैं। मैदान पर अचानक से तबियत बिगड़ने के बाद 33 वर्षीय हरीश गंगाधरन ने दम तोड़ दिया। गंगाधरन ने मैच में सिर्फ दो ओवर गेंदबाज़ी की जिसके बाद से ही उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी और कुछ देर बाद ही वह जमीन पर गिर गये और उनकी मौत हो गयी।
ग्रीन आइलैंड क्रिकेट क्लब के प्रेसिडेंट जॉन मोएल ने कहा कि गंगाधरन उनके क्लब की सेकेंड ग्रेड टीम की ओर से खेलते थे। मोएल ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, ‘मेरा दिल इस खबर की पुष्टि करते के दौरान टूटा हुआ है। गंगाधरन को बचाने के प्रयास किये गये पर वह नाकाम रहे।’ उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना के बाद से टीम के सभी खिलाड़ी सदमे में हैं। गंगाधरन टीम की ओर से बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी शुरु करते थे। गंगाधरन ग्रीन आइलैंड की तरफ से 6 सत्र से खेल रहे थे। भारत के कोच्चि के रहने वाले गंगाधरन पांच साल पहले न्यूजीलैंड में बस गये थे।