कोलंबो, श्रीलंका के घरेलू क्लब नोनडेस्क्रप्टि्स क्रिकेट क्लब (एनसीसी) के कप्तान एंजेलो परेरा एक ही प्रथम श्रेणी मैच में दो दोहरे शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। परेरा ने श्री लंका की प्रथम श्रेणी प्रीमियर लीग के आठवें स्टेज के मैच में सिंहली क्रिकेट क्लब (एससीसी) के खिलाफ चार दिवसीय मैच की पहली पारी में 203 गेंदों पर 201 रन बनाए और दूसरी पारी में 268 गेंदों पर 231 रन बनाए। इस मैच में परेरा ने धमिका प्रसाद और सचित्रा सेनानायके जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेंदबाजों का सामना किया। प्रीमियर लीग के इस सत्र में कई बल्लेबाजों ने दोहरे शतक जमाए हैं। यह क्रिकेट इतिहास में दूसरा अवसर है जब किसी बल्लेबाज ने एक ही प्रथम श्रेणी मैच में दो दोहरे शतक लगाये हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले 1938 में इंग्लिश काउंटी केंट के बल्लेबाज आर्थर फैग ने एसेक्स के खिलाफ 244 और नाबाद 202 रनों की पारियां खेली थीं।