फतेहाबाद, हरियाणा के फतेहाबाद जिले में स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले 2 छात्रों के बीच किसी बात को लेकर हुई कहासुनी की वजह से एक छात्र ने अपने ही स्कूल के सीनियर छात्र के पेट में चाकू गोदकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से ही स्कूल और गांव में हड़कंप मच गया है। मामला फतेहाबाद स्थित गांव जांडलीकला का है, जहां के सरकारी स्कूल में कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद दोनों के बीच हुई कहासुनी झगड़े में बदल गई और तैश में आए दसवीं के छात्र ने अपने सीनियर छात्र बिंटू पर चाकू से वार कर दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को भुना शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे अग्रोहा रेफर कर दिया। अग्रोहा में इलाज के दौरान 12वीं के छात्र अंकुश ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही भुना थाने के डीएसपी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस इस बात की जानकारी नहीं लगा पाई है कि आखिर किस वजह से छात्र ने अपने सहपाठी पर जानलेवा हमला किया।