भोपाल, सीबीआई के नवनियुक्त चीफ व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ऋषिकुमार शुक्ला की आलोचना के बाद कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह के बयान पर डीएसपी ने सवाल उठाए हैं। जानकारी के अनुसार डीएसपी मदन मोहन समर ने सोशल मीडिया पर लिखे अपने पोस्ट में मंत्री पर जवाबी हमला करते हुए उन्हें कुंठित मानसिकता को शिकार बताया है। डीएसपी मदन मोहन समर ने सोशल मीडिया में मंत्री गोविंद सिंह की आलोचना की है। समर ने अपने पोस्ट मे लिखा है, कि ऋषि होना आसान नहीं है। उनकी आलोचना करना एक मंत्री की व्यक्तिगत कुंठा प्रदर्शित करती है। किसी घटना के लिए जब मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, मुख्य सचिव जिम्मेदार नहीं होता तो डीजीपी भी नहीं होता। उन्होन आगे लिखा कि गोविंद सिंह इससे पहले जब गृहमंत्री थे तब भी प्रदेश में जघन्य अपराध हुए थे। गोरतलब है कि पोस्ट लिखने वाले समर पुलिस अधिकारी के साथ ही राष्ट्रकवि भी हैं। गोविंद सिंह को लेकर उन्होंने आगे कहा कि 1998 में मुलताई में 22 किसानों की मृत्यु का जिम्मेदार कौन था। मृतक किसानों में दलित भी थे, और पिछड़े भी थे। लिहाजा जिम्मेदार पदों पर रहने वाले व्यक्ति को कुंठित नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि ऋषि कुमार शुक्ला के सीबीआई चीफ बनने पर गोविंद सिंह ने कहा था, कि शुक्ला अक्षम अधिकारी हैं, और उनके डीजीपी रहते कई दलितों की हत्या हुई। सोशल मीडीया पर समर का पोस्ट तेजी से वायरल हुआ जिसे लेकर पुलिस विभाग सहित राजनैतिक गलियारो मे भी हलचल मच गई। हालांकि फिलहाल इस पोस्ट को लेकर किसी राजनेता या पुलिस के आला अधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नही कि है। वही मदन मोहन समर आज के राष्ट्रीय कवि भी है, ओर हाल ही में लाल किला दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में शिरकत कर चुके है।