सीएम खट्टर ने किए 4 संकल्प पत्र रथ रवाना, 12 को करनाल आएंगे पीएम मोदी

गुरुग्राम,लोकसभा चुनाव-2019 की तैयारियों को गति देने के लिए सोमवार सुबह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुग्राम पहुंचे। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भाजपा के दूसरे नेताओं की मौजूदगी में ”भारत के मन की बात, मोदी के साथ” कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत और कैबिनेट मंत्री प्रो. रामबिलाश शर्मा और गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल भी मौजूद रहे। संकल्प पत्र रथ प्रदेश की १० लोकसभा में भ्रमण करके लोगों से उनके मन की बात पूछेंगे। इसके बाद पार्टी लोकसभा के लिए अपना घोषणापत्र तैयार करेगी। मुख्यमंत्री रथों को रवाना होने के बाद मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी १२ फरवरी को करनाल आएंगे और लोगों से संवाद करेंगे।
गौरतलब हो कि करनाल मुख्यमंत्री का गृह जनपद है। मुख्यमंत्री द्वारका एक्सप्रेस-वे से जुड़े सवाल पर कुछ नहीं बोले और सवाल को टाल गए। उन्होंने कहा कि वे संकल्प रथों को हरी झंडी दिखाने के लिए आए हैं गुरुग्राम के मुद्दों पर बाद में बात करेंगे। इसी प्रकार वह एक महिला की शिकायत पर भी कुछ नहीं बोले।
महिला ने सीएम से कहा कि वह तमाम माध्यमों पर शिकायत कर चुकी है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। सीएम के अनसुना करने पर पुलिस ने महिला को तेजी से वहां से निकाल दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल जींद से उपचुनाव में जीते भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण लाल मिड्ढा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलवाने के लिए दिल्ली रवाना हो गए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को भी आना था, लेकिन दूसरे कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते वह गुरुग्राम नहीं पहुंच पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *