कोलकाता,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई अधिकारीयों की हिरासत और रिहाई के नाटक के समय ‘संविधान बचाओ’ धरने पर बैठ गई हैं। यह धरना कोलकाता के मेट्रो चैनल के पास चल रहा है। ममता के साथ कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी मौजूद हैं। अरविन्द केजरीवाल ने ममतासे बात की और उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी पूरी तरह से अजीब और लोकतंत्र विरोधी है। इससे पहले टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा था कि टीएमसी ने अपनी तरह के विचारधारा वाले दलों से बात की है और उन्हें कोलकाता में आज क्या हुआ है, इस बारे में अपडेट दिया।
भाजपा नेता नरसिम्हा राव ने कहा ‘ सीबीआई सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार काम कर रही है, किसी भी राज्य सरकार के पास उन्हें बाधित करने या हिरासत में लेने की शक्ति नहीं है। यह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस घटना को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को एक दिशा देगा अन्यथा कोई भी एजेंसी इस देश में काम नहीं कर पाएगी।’ जीवीएल ने कहा कि ममता बनर्जी तानाशाह की तरह अपने राज्य में भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहती हैं, वह सीबीआई की जांच में बाधा डाल रही है जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार थी।
ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा- यह चुनावी जीत के लिए देश को गृह युद्ध में झोंकने की कोशिश है। इसमामले में कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर क्राइम, प्रदीप त्रिपाठी ने कहा कि सीबीआई अधिकारियों की एक टीम बिना किसी कागजात के आई थी, जिसे उन्होंने ‘गुप्त ऑपरेशन’ कहा था, जब उनसे पूछा गया कि यह ऑपरेशन किस बारे में है, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
सीबीआई अफसरों को कोलकाता पुलिस द्वारा हिरासत में लेने पर अंतरिम सीबीआई चीफ एम नागेश्वर राव ने कहा कि हम अपने सीनियर वकीलों से बात कर रहे हैं, जो भी वह सीबीआई अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव कहेंगे उस हिसाब से आगे कदम उठाए जाएंगे ।
नागेश्वर राव ने कहा ‘ हम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इन चिट फंड मामलों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने सभी सबूतों को जब्त कर लिया है, सभी दस्तावेजों को भी जब्त कर लिया है। वे सभी दस्तावेजों को सौंपने में हमारा सहयोग नहीं कर रहे हैं और बहुत सारे सबूत या तो नष्ट हो गए हैं या गायब हो गए हैं ।’
इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ममता बनर्जी के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने कहा- आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए एकजुट है। इससे पहले सीबीआई अफसरों को सिर्फ हिरासत में लेने पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘मुझे कहते हुए गर्व है कि फोर्स को सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी थी। बिना नोटिस के आप कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर आए। हम चाहते तो सीबीआई अफसरों को गिरफ्तार कर लेते, लेकिन हमने उनको छोड़ दिया।’
सीजीओ कॉम्पलेक्स में सीबीआई रीजनल ऑफिस के बाहर से पुलिस फोर्स को हटा लिया गया है, अब वहां सेंट्रल पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की टुकड़ी की तैनाती कर दी गई है। सीबीआई अफसरों को कोलकाता पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद राज्य में सियासी हलचल भी तेज हो गई है।
चंबल के डकैत के इशारे पर हो रही है कार्यवाही
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं ।उन्होंने कहा देश में आपातकाल से ज्यादा खराब हालत हैं। केंद्र सरकार सीबीआई के माध्यम से पश्चिम बंगाल सरकार को अपदस्थ करना चाह रही है। सीबीआई का डर और बदले की कार्रवाई कराकर वह हमें डरा रही है। हम डरने वाले नहीं हैं।
ममता बनर्जी ने कहा बीजेपी की एक्सपायरी डेट नजदीक है। अजीत डोभाल के इशारे पर प्रधानमंत्री और सीबीआई पश्चिम बंगाल सरकार के ऊपर बदले की कार्यवाही कर रही है। हम लोगों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। मोदी सरकार काम ही नहीं करने दे रही है। उन्होंने कहा कानून व्यवस्था राज्य का विषय है। किंतु केंद्र सरकार लगातार इसमें हस्तक्षेप कर रही है।
ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि सीबीआई के अधिकारी बिना अनुमति और बिना वारंट के पुलिस महानिदेशक के घर पर छापा डालने की कार्रवाई कर, प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्वस्त करना चाहते थे।जिसके कारण मुझे अपने राज्य की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सक्रिय होना पड़ा। ममता बनर्जी ने कहा कि वह सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार का बजट पेश नहीं करेंगी, और मोदी सरकार के खिलाफ धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराएंगी। उन्होंने इशारे में भाजपा के प्रभारी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की ओर इंगित करते हुए कहा की यह सारी कार्रवाई चंबल के डकैत के इशारे पर हो रही है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्रकार वार्ता में कहा सारे विरोधी राजनीतिक दल केंद्र की मोदी सरकार को हटाने के लिए एकजुट हो गए हैं।जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है। वहां सीबीआई का इसी तरह का दुरुपयोग किया जा रहा है।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तेवर इस बार काफी तीखे थे। वह आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में दिख रही थी। पश्चिम बंगाल में सीबीआई और राज्य सरकार के बीच इस कार्यवाही से संघीय व्यवस्था को काफी क्षति हुई है।