नई दिल्ली,भारतीय जनता पार्टी के नेता मुकुल रॉय ने कहा है कि चिटफंड घोटाले को लेकर हुई एफआईआर में मेरा भी नाम था। उन्होंने कहा कि मेरे से भी इस मामले में कई घंटे की पूछताछ हुई थी। रॉय ने एक समाचार चैनल से कहा कि मुझे सीबीआई ने एक गवाह माना नाकि आरोपी और यह तब की बात है जब मैं टीएमसी में था। कुछ समय पहले ही मुकुल रॉय टीएमसी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।
मुकुल रॉय ने बताया कि इस मामले में उनके साथ 2015 में 8 घंटे की पूछताछ की गई थी। उन्होंने कहा कि मैंने उस समय भी सीबीआई का सहयोग किया था और आगे जरूरत पड़ी तो भी करूंगा। उन्होंने कहा कि अकसर ऐसा कहा जाता है कि भाजपा सीबीआई का गलत इस्तेमाल करती है, ऐसा नहीं है ‘मैं साफ करना चाहता हूं कि सीबीआई या कोई और एजेंसी बीजेपी के मुताबिक काम नहीं करती है। इन एजेंसियों पर बीजेपी का कोई हस्तक्षेप नहीं है।’
चिटफंट घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में जितनी भी बार जरूरत हो उतनी बार जांच होनी चाहिए, क्योंकि इस मामले बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी कमाई गवाई थी।