अशोकनगर, मध्यप्रदेश की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को अलग अंदाज में दिखाई दिए। सिंधिया गुरुवार को अशोकनगर जिले की एक दुकान पर समोसे तलते हुए नजर आएं। दरअसल, सिंधिया अशोकनगर जिले के 3 दिन के दौरे पर हैं और गुरुवार को जब वो गांधी पार्क इलाके से गुजर रहे थे, तो अचानक उन्होंने एक दुकान के सामने अपना काफिला रुकवाया और इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता सिंधिया ने पहले तो समोसे के लिए मैदे के खोल में आलू डाला और फिर अपने हाथों से खौलते तेल की कढ़ाई में समोसे डालकर उसे तलना शुरू कर दिया। उधर,सिंधिया ने अशोकनगर की सडक़ों पर विकास के लिये दौड़ लगाईं। जिनके साथ शहर के युवा और रहवासी भी शामिल हुए। पहली बार हुए इस आयोजन के लिए रजिस्ट्रेशन भी किये गए थे। यह दौड़ सिंधिया फैलोशिप द्वारा कराई गई है। यह दौड़ नगर पालिका से शुरू होकर तुलसी पार्क पर समाप्त हुई। कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर मंजू शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर की, कलेक्टर सहित कई अधिकारी भी दौड़ में शामिल हुए। सांसद सिंधिया के अलावा विकास की दौड़ में बच्चे, युवा और बुजुर्गो सहित सभी ने हिस्सा लिया। दौड़ समाप्त होने के बाद सिंधिया ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा मुझे ख़ुशी है अशोकनगर में स्वछता के लिए, एक नए वातावरण के लिए नौजवान पीड़ी मेरे साथ मिनी मैराथॉन में शामिल हुई। सभी को बधाई देता हूँ, नवनिर्वाचित विधायक और पूरी टीम को बधाई देता हूँ, इस दौड़ के साथ विकास की नई दौड़ कांग्रेस की सरकार में पूरे मध्य प्रदेश में चालू हो ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं।