रायसेन में लगे सुषमा स्वराज के गुमशुदगी के पोस्टर, भाजपा का आरोप ओछी राजनीति कर रही कांग्रेस

रायसेन,प्रदेश के रायसेन जिले में केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में आरोप लगाते हुए यह लिखा हुआ है कि ‘वह अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं आती हैं। सुषमाजी ने जो वादे किए थे वह भी उन्होंने पूरे नहीं किए हैं। जिले के बेगमगंज में सुषमा स्वराज के गुमशुदगी के पोस्टरों में लिखा है कि ‘ना रेल मिली ना कारखाना, सुषमा स्वराज लापता। लोकसभा चुनाव आते ही सभी पार्टीयों की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ चुकी है। सुषमा के विरोध में लगाए गए पोस्टर को लेकर बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव में कोई खास मुद्दा नहीं है। इसकारण कांग्रेस के नेता इसतरह की ओझी हरकत कर रहे हैं। सुषमा स्वराज ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए बहुत काम किया है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि सुषमा स्वराज चुनाव लड़ने के लिए हरियाणा से मध्यप्रदेश आ गईं। क्षेत्र की जनता ने उन पर भरोसा जताया और जीत भी दिलाई, लेकिन जीतने के बाद वह एक बार भी अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं आईं। इसलिए जनता ने सुषमा स्वराज की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए हैं। कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि सुषमा स्वराज न तो संसदीय क्षेत्र में आती हैं न ही चुनाव के समय किए वादों को पूरा किया। सांसद महोदया ने क्षेत्र को रेल लाइन की सौगात देने और कारखाना खुलवाने का वादा किया था, लेकिन कुछ भी पूरा नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *