मध्यम वर्ग की बल्ले-बल्ले शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 212 अंक चढ़कर बंद

मुंबई,कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 212.74 अंक बढ़कर 36,469.43 अंक, निफ्टी 62.70 अंक चढ़कर 10,893.65 अंक पर बंद हुआ। बजट में मोदी सरकार के द्वारा मध्यम वर्ग के लिए बड़े तोहफे के बाद मुंबई शेयर बाजार में भी धूम मच गई। मोदी सरकार ने इस बजट में किसानों और मध्यम वर्ग के लोगों को साधने का काम किया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 82.41 अंक (0.23प्रतिशत) बढ़कर खुला था जो दोपहर 1 बजे 403.56 अंक (1.11प्रतिशत) चढ़कर 36,660.25 हो गया।
इसीतरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.20 अंक (0.36प्रतिशत) मजबूत होकर 10,851.15 पर खुला था और दोपहर 1 बजे यह 110.30 अंक (1.02प्रतिशत) बढ़कर 10,941.25 हो गया। शेयर बाजार लगातार बढ़ रहा है। निफ्टी 50 के 40 शेयर हरे निशान में दिखाई दिए, वहीं केवल 10 लाल निशान के साथ गिरावट दिखा रहे थे। वहीं सेंसेक्स के 24 शेयर हरे निशान और केवल 6 कंपनियों के शेयर लाल निशान में दिखाई दिए। सरकार ने बजट में 2.5 लाख तक की टैक्स से छूट की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है और साथ ही फिक्स डिपॉजिट पर 10,000 के ब्याज पर टैक्स से छूट की सीमा को बढ़ाकर 40 हजार कर दिया गया है।
बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा कि स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 40,000 से बढ़ाकर 50,000 की जाएगी। वहीं सही निवेश करने पर 6.5 लाख की सालाना आमदनी भी टैक्स फ्री होगी। बता दें कि गुरुवार को भी शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी गई थी। गुरुवार को सेंसेक्स 665.44 अंक उछलकर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 179 अंकों की बढ़त देखी गई थी। बजट के बाद बाजार में जोश तो दिखा लेकिन सरकार के कुछ बड़े ऐलान से बाजार में अनिश्चितता का माहौल भी बढ़ा। दरअसल मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग के लिए खजाने के दरवाजे खोल दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *