नई पीढ़ी की नई सोच से विकसित राज्य बनेगा छत्तीसगढ़ : भूपेश बघेल

राजनांदगांव,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं से छत्तीसगढ़ के नवनिर्माण में सक्रिय भागीदारी का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी की नई सोच छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने में मददगार साबित होगी। श्री बघेल आज यहां राजनांदगांव के शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में पदक वितरण समारोह और वार्षिकोत्सव को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय परिसर में स्वर्गीय महंत राजा दिग्विजय दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था को सुदृढ करने महाविद्यालयों में रिक्त एक हजार 300 से अधिक सहायक प्राध्यापकों के पदों को भरने की कार्रवाई शुरू हो गई है। स्कूलों में भी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर खुल रहे हैं। राज्य में कृषि आधारित औद्योगिक ईकाईयों को भी प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है।छत्तीसगढ़ संसाधनों से समृद्ध राज्य है। इन संसाधनों का सुव्यवस्थित उपयोग कर नया छत्तीसगढ़ बनाने प्रदेश सरकार कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी प्रदेश व देश के भविष्य हैं। युवाओं के मन में सपने भी बहुत होते हैं लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि इन सपनों को पूरा करते समय उनके पैर जमीन पर रहें। आसमान की ऊचाईयों पर उड़ते समय भी हम अपने संस्कार और आदर्श नहीं भूलें। मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय में छात्रावास का निर्माण तत्काल प्रारंभ कराने और ऑडिटोरियम की ध्वनि व्यवस्था को भी दुरूस्त की भी घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *