अमेठी में कल पारा परवान चढ़ेगा, राहुल और स्मृति दोनों का है दौरा
अमेठी, शीतलहर की चपेट में आये समूचे उप्र का तापमान भले ही न्यूनतम मांपा जा रहा हो लेकिन बावजूद इसके उप्र के अमेठी का तापमान कम से कम कल यानि शुक्रवार को तो सामान्य से कहीं अधिक रहने वाला है। दरअसल यह तापमान का यह औसत मौसम का नहीं बल्कि राजनैतिक रुप से होगा। इसके […]