मुंबई, कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका जारी होने के बाद से विवादों में छाई हुई है। कंगना पर दूसरे कलाकारों के सीन्स काटने का आरोप है। फिल्म के को-डायरेक्टर क्रिश ने कंगना पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सोनू सूद ने अपना रोल छोटा किए जाने के बाद फिल्म छोड़ दी थी। अब मणिकर्णिका की कलाकार मिष्ठी चक्रवर्ती ने कम सीन्स होने की वजह से कंगना पर निशाना साधा है। उनका फिल्म में अहम रोल था लेकिन कंगना के डायरेक्टर बनने के बाद उनके रोल को छोटा कर दिया गया है। मिष्ठी को बॉलीवुड में सुभाष घई ने फिल्म कांची से लॉन्च किया था। वूमेन सेंट्रिक मूवी मणिकर्णिका में मिष्ठी का महत्वपूर्ण रोल था। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि हर एक्टर का सीन एडिट किया गया है। मैं जानना चाहती हूं मि में फिल्म में कर क्या रही हूं। निर्माता कमल जैन के साथ पहली बैठक में मैंने मणिकर्णिका के लिए मना कर दिया था, लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि ये बड़ा रोल है। रानी लक्ष्मीबाई के करेक्टर में मेरा रोल बहुत जरूरी होगा। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि मेरे पास बहुत सारे अहम सीन्स होंगे। इसलिए मैं ये फिल्म करने को राजी हुई। क्रिश के निर्देशन की वजह से भी मैंने हामी भरी थी।