दीपिका रणवीर को घर पर ‘आया पुलिस’ बुलाती है, खुद ही रणवीर का खुलासा

मुंबई,बालीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने खुलासा किया कि ‘सिंबा’ के बाद दीपिका घर पर उन्हें क्या कहकर बुलाती हैं। फैन्स को न्यूलीवेड दीपिका और रणवीर के बारे छोटी सी छोटी बात जानकर भी काफी खुशी होती है। ऐसे में रणवीर सिंह ने इस अवॉर्ड शो में दीपिका के बारे में एक बेहद खास बात बताई। उन्होंने बताया कि अब जब वो घर पहुंचते हैं तो दीपिका उनसे कहती हैं ‘आया पुलिस’। यह सुनते ही वहां मौजूद दर्शक हंस पड़े। सिंबा में रणवीर सिंह एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट सारा अली खान नजर आई थीं। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा के नए शो में भी रोहित, रणवीर और सारा की मस्ती देखने को मिली थी। यहां भी उनकी बातों में दीपिका पादुकोण की ही चर्चा थी। रोहित और रणवीर ने कपिल शर्मा की दीपिका का नाम लेकर खूब खिंचाई की थी। यहां बता दें कि रविवार को उन्होंने उमंग अवॉर्ड शो अटेंड किया था। यहां आए रणवीर की चीता प्रिंट वाले आउटफिट में तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ‘सिंबा’ स्टार के साथ अजय दवगन और रोहित शेट्टी भी वहां मौजूद थे। यहां रणवीर सिंह ने रोहित शेट्टी को ‘सिंबा’ देने के लिए धन्यवाद भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *