मुंबई,बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन और जाह्नवी कपूर अपने ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं। उनका जलवा फिल्मों में देखते ही बनता है, लेकिन यहां बात हम फिल्मों की नहीं कर रहे हैं, बल्कि नए साल के कैलेंडर में उनकी खूबसूरत अदाएं नजर आई हैं। दरअसल फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का साल 2019 वाला कैलेंडर लॉन्च हो चुका है। इस कैलेंडर के लिए बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख, ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, जाह्नवी कपूर, कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी जैसे सितारे शूट करते देखे गए थे। फोटोशूट के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हुई हैं, जिन्हें लोगों ने पसंद भी किया है। वैसे भी डब्बू रतनानी का कैलेंडर हमेशा से ही चर्चा में रहता आया है। जो तस्वीरें फोटो शूट वाली वायरल हुई हैं उनमें एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और जाह्नवी कपूर का लुक देखते ही बन रहा है। ऐश्वर्या ने जहां फोटोशूट के दौरान पर्पल कलर का आउटफिट पहना था, वहीं जाह्नवी ने गोल्डन कलर का गाउन पहन रखा था। तस्वीरों में दोनों ही एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रहीं हैं। इस तरह कैलेंडर फोटो शूट में इनका जलवा भी देखते ही बना है। कैलेंडर की लॉन्चिंग के समय हरदिल अजीज अदाकारा रेखा, टाइगर श्रॉफ, फरहान अख्तर और विद्या बालन मौजूद थे।