नई दिल्ली, अगुस्टा वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के एक और आरोपी राजीव सक्सेना को दुबई ने भारत प्रत्यर्पित किया है। सूत्रों के मुताबिक, सक्सेना के साथ कॉर्पोरेट लॉबीस्ट दीपक तलवार को भी भारत लाया जा रहा है।
इससे पहले, पिछले साल दिसंबर में यूएई सरकार ने 3600 करोड़ के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए ब्रिटिश नागरिक क्रिस्चन मिशेल को प्रत्यर्पित किया था। सक्सेना का नाम उसकी पत्नी शिवानी के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में आया है। उसकी पत्नी को ईडी ने गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल जमानत पर है।
दुबई आधारित बिजनसमैन सक्सेना की जमानत याचिका के जवाब में ईडी ने पिछले साल दिसंबर में अदालत को बताया था बार-बार कहे जाने के बाद भी आरोपी जांच में शामिल नहीं हुआ। दुबई से उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया गया है। पिछले साल, 6 अक्टूबर को दिल्ली की एक अदालत ने सक्सेना के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी किया था।