MP में किसानों के नाम पर 2,000 करोड़ का घोटाला, अब जांच के बाद होगी कार्रवाईः कमलनाथ

भोपाल,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी पूर्ववर्ती शिवराज सरकार पर बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। सीएम कमलनाथ का कहना है कि किसानों के नाम पर राज्य में 2,000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया गया। कई किसानों ने कर्ज लिया ही नहीं और उनके नाम कर्जवाले किसानों की लिस्ट में शामिल हैं। कमलनाथ का आरोप है कि कई मरे हुए किसानों के नाम पर कर्ज जारी कर दिया गया। उन्होंने दावा किया कि उनके पास ऐसी कई शिकायतें और किसान आ रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सीएम कमलनाथ ने कहा, आज भी दो- तीन किसान मुझसे आकर मिले थे। उनमें से किसी भी किसान ने कर्ज नहीं लिया था लेकिन उनके नाम कर्ज लेने वाले किसानों की लिस्ट में थे। इतना ही नहीं कई किसानों के नाम लिस्ट में थे जिनकी कर्ज माफी कर दी गई लेकिन उनके नाम पर कर्ज ही नहीं था। यह घोटाला दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है। कमलनाथ ने कहा कि उन्हें इस बात का बड़ा दुख है कि खुद को गौरक्षक कहने वालों की सरकार पिछले 15 वर्षों से राज्य में थी लेकिन एक भी गौशाला का निर्माण नहीं कराया गया। उन्होंने बताया कि हमने अपने घोषणापत्र में गौशाला बनवाने को कहा था और हम लोगों ने मंगलवार को फैसला लिया है कि गौशालाएं बनवाई जाएंगी। बीते हफ्ते भोपाल के सरदई गांव के आदिवासी मुकुंदी (65) ने नयानगर सहकारी समिति के बकायादारों की सूची में अपना नाम देखा। उनके नाम पर 5,43,366 रुपये का कर्ज दर्ज दिखा, जिसे देखकर वह घबरा गए। मुकुंदी के परिजनों के अनुसार, वह इस कर्ज को लेकर परेशान हुए क्योंकि उन्होंने कोई कर्ज लिया ही नहीं था। नाम हटवाने के लिए सहकारी समिति से लेकर अधिकारियों के चक्कर लगाए लेकिन किसी ने नहीं सुनी। मुकुंदी ने चिंता में खाना-पीना तक छोड़ दिया। इसी के चलते उनकी मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *